सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

मना बाबा का स्थापना दिवस


मना बाबा का स्थापना दिवस

(प्रतिभा सिंह)

गोपालगंज (साई)। बिहार के गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड के ब्रह्म सती स्थान दुर्गा मंदिर के परिसर में बने साई बाबा मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर शनिवार को धूमधाम से साई बाबा की शोभा यात्रा निकाली गयी। गाजे-बाजे और हाथियों के साथ निकली यह शोभायात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान साई बाबा के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। दिन में निकली शोभा यात्रा के बाद मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकार साई जागरण की प्रस्तुति कर भक्तिरस में श्रद्धालुओं को डूबते रहे। दो दिवसीय स्थापना दिवस पर रविवार को मंदिर परिसर में पूजनोत्सव के साथ ही भंडारा का आयोजन होगा। इसके साथ ही शाम को गोरखपुर से आए कलाकार साई जागरण पेश करेंगे।
शनिवार की सुबह साई बाबा मंदिर के स्थापना दिवस पर वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों की भारी भीड़ के साथ ही गाजे-बाजे और हाथियो के साथ साई बाबा की शोभा यात्रा शहर के लिए निकल पड़ी। शहर के थाना चौक, मौनिया चौक, पोस्टआफिस चौक, घोष मोड़ होते हुए शोभा यात्रा जिधर से भी गुजरी, लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान साई बाबा के जयकार से माहौल भक्ति मय बना रहा। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर फिर से साई बाबा मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों की साई जागरण की प्रस्तुति कर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकी लगाते रहे। मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों बताया कि दो दिवसीय स्थापना दिवस पर रविवार को पूजनोत्सव और भंडारा का आयोजन होगा। इस दिन शाम को गोरखपुर से आये कलाकार साई जागरण प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर राजमंगल सिंह, शिबू अदक, मोहन राय, राजेश कुमार गुप्ता, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, सुनील ओझा, राजेश देवा, नवल केडिया, प्रो। नृपेन्द्र सिंह, रविश कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: