सोमवार, 4 मार्च 2013

बालाघाट : पुतला दहन राजनीति में उलझी कांग्रेस भाजपा


पुतला दहन राजनीति में उलझी कांग्रेस भाजपा

(एम.के.देशमुख)

बालाघाट (साई)। रेल बजट में महाकौशल विशेषकर बालाघाट की उपेक्षा के चलते सिवनी के बाद अब बालाघाट में भी केंद्रीय मंत्री कमल नाथ के पुतले जलने के बाद भाजपा के सांसद के.डी.देशमुख का पुतला भी फूंक दिया गया। कांग्रेसी हनुमान चौक से रैली के रूप में काली पुतली चौक पहुंचे और यहां सांसद देशमुख का पुतला दहन किया, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हांलाकि पानी डालकर जलते हुये पुतले को बुझाने की कोशिश की पर इसके पहले पुतला जल चुका था।
उल्लेखनीय हैं कि कांग्रेसी अपने साथ सांसद के दो पुतले लेकर काली पुतली पहुंचे थे, कालीपुतली पहुंचते ही एक पुतला तत्काल जला दिया गया, जबकि दूसरा पुतला ऑटो रिक्शे में बांधा था, जिसे बाद में पुलिस ने जप्त कर लिया। पुतला दहन के दौरान पुलिस हस्तक्षेप से कांग्रेसी काफी आक्रोशित हुए लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।
इस अवसर पर कांग्रेसी पदाधिकारियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने बालाघाट जिले को विकास की सौगात दी हैं। कमलनाथ न तो यहां के सांसद हैं और न विधायक बावजूद इसके उन्होनें हमेशा बालाघाट जिले को सौगाते दी हैं। वहीं भाजपा के सांसद ने ब्राडगेज को लेकर कभी कोई प्रयास नहीं किये यहां तक कि संसद में ब्राडगेज का मसला तक नहीं उठाया।
वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि ही ब्राडगेज कार्य की प्रगति में रोड़ा अटकाए हुये हैं ऐसे में भाजपा द्वारा केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ओर रेलमंत्री पवन बसंल को पुतला जलाया जाना सर्वथा निदंनीय हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा को अपनी इस तरह की हरकतो से बाज आना चाहिए अन्यथा उसे हर बार करारा जबाव दिया जायेगा। यदि वे हमारे कांग्रेसी नेता का एक पुतला जलायेगें तो उनके नेताओं के चार-चार पुतले जलाये जायेंगे। जिले मे हर गावं, हर शहर में सांसद के पुतले जलाये जायेंगे।
इस नुक्कड़ सभा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्षउपाध्यक्ष डॉ.सी.एस.चतुरमोहता, प्रवक्ता अनुपसिंह बैस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहीम खान, जिला महामंत्री अल्ला रक्खा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री अुनराम चतुरमोहता, मकसूद खान सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उम्मेद लिल्हारे, राजेश मरार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंह, भीम फुलसुंघे, सुरज ब्रम्हे, अनिल कसार, प्रशांत मोहारे, अशोक सिंह बैस, छविराम नागेश्वर, पन्ना शर्मा, अनिल सोनी, शमीम सिद्धकी, कुलदीप बिल्थरे, साबिर खान, श्रीमती रूपलता पडवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: