शनिवार, 23 मार्च 2013

गैस कनेक्शन हुआ बहुत मंहगा


गैस कनेक्शन हुआ बहुत मंहगा

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार ने बताया कि 14.2 किलोग्राम की घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की जमानत राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये कर दिया गया है। पूर्वाेत्तर राज्यों में एलपीजी सिलिंडर की जमानत राशि 900 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये की गई है। लोकसभा में एम वेणुगोपाल रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी योजना के तहत नया घरेलू एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को एक बारगी अनुदान उपलब्ध करवाने की एक योजना चल रही है। इस योजना के तहत घरेलू एलपीजी सिलिंडर और प्रेसर रेगुलेटर के लिए जमानत राशि का भुगमान ओएनजीसी, ओआईएन, गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी की कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निधियों से बनाई गई निधि से किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: