सोमवार, 8 अप्रैल 2013

असम में गेंडों की मौत की जांच शुरू


असम में गेंडों की मौत की जांच शुरू

(पुरबाली हजारिका)

गुवहाटी (साई)। असम में गेंडों की स्वाभाविक मौत हो रही है या फिर इनका शिकार हो रहा है, यह बात अभी भी भविष्य के गर्भ में ही है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने असम मे गैंडों की मौत की जांच शुरू कर दी है। राज्य के पर्यावरण और वन मंत्री रकीबुल हुसैन ने कहा कि केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने उन्हें इसकी जानकारी दी है।
उधर, प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई ने ऐसे कितने मामलों की जांच शुरू की है और यह जांच कब तक पूरी होगी। हुसैन ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की बेहतर निगरानी के लिए केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय आज से मानवरहित विमानों की परीक्षण उड़ान शुरू करेगा।
प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ये उड़ाने ग्यारह अप्रैल तक चलेंगी। सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों के शिकार में पिछले वर्ष से तेजी आई है। पिछले वर्ष यहां पच्चीस गैंडे मारे गए जबकि इस वर्ष अब तक २० गैंडों का शिकार हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: