रविवार, 16 मार्च 2014

प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्र में पहले दिन कोई नामांकन नहीं


प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्र में पहले दिन कोई नामांकन नहीं

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण के नौ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज पहले दिन उम्मीदवारों द्वारा कोई भी नाम-निर्देशन-पत्र जमा नहीं करवाया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण के नामांकन के लिये आज सुबह अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन के लिये चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले चरण के लिये 10 अप्रैल को मतदान होना है।

नाम-निर्देशन पत्र
अधिसूचना जारी होने की तिथि - 15 मार्च, नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मार्च, नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी - 24 मार्च, नाम-निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि - 26 मार्च रखी गई है। प्रथम चरण 10 अप्रेल को आरंभ होगा जिसमें 9-सतना, 10-रीवा, 11-सीधी, 12-शहडोल (अजजा), 13-जबलपुर, 14-मंडला (अजजा), 15-बालाघाट, 16-छिंदवाडा, 17- होशंगाबाद शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के जिन संसदीय क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई, उनमें 9-सतना, 10-रीवा, 11-सीधी, 12-शहडोल (अजजा), 13-जबलपुर, 14 मंडला(अजजा), 15-बालाघाट, 16-छिंदवाड़ा, 17-होशंगाबाद शामिल हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में 22 मार्च तक नाम-निर्देशन-पत्र जमा करवाये जा सकेंगे। नाम-निर्देशन-पत्र की संवीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य 24 मार्च को होगा। आगामी 26 मार्च तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: