गुरुवार, 6 जनवरी 2011

एनसीसी को सशक्त बनाने की पहल

एनसीसी को सशक्त बनाने की पहल
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार द्वारा शालेय और महाविद्यालय स्तर पर संचालित होने वाली राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को सशक्त बनाने के लिए प्रयास आरंभ किए जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीसी, में न केवल 50 नई बटालियन खड़ी करने की तैयारी की जा रही है। बल्कि एनसीसी प्रशिक्षण को अधिक रोजगार मूलक और सामयिक बनाने की कवायद भी कर रहा है।
एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आरके कारवाल के मुताबिक इस प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी के बाद मुख्यालय की एकए सेना की दस तथा वायुसेना व नौसेना की एक यूनिट खड़ी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले पांच सालों में एनसीसी कैडेटों में दो लाख की वृद्धि की जाएगी।
एनसीसी महानिदेशक के अनुसार रोजगार बाजार में एनसीसी कैडेट की बढ़ती मांग के मद्देनजर प्रशिक्षण कोर्स को अधिक सामयिक बनाने की भी कोशिश की जाएगी। साथ ही एनसीसी महानिदेशालय एडवेंचर और स्पोटर्स के अलावा अपने कैडेटों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाने के लिए यूथ एक्सचेंज कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने का प्रयास भी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: