मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011

स्वामी फंसे लेख लिखकर


स्वामी फंसे लेख लिखकर

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली। कांग्रेस की नाक का बाल बनकर रोजना ही खुलासों से यूपीए सरकार की नाक में दम करने वाले जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी एक अखबार में लिखे अपने लेख को लेकर फंस गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को स्वामी के खिलाफ समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया।

स्वामी के खिलाफ यह केस उनकी इस उस टिप्पणी के लिए दर्ज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए। एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने स्वामी के खिलाफ इस साल जुलाई में एक अखबार में लेख लिखकर समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने को लेकर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत केस दर्ज किया है।

वरिष्ठ वकील आर. के. आनंद ने इस संबंध में स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अगस्त में लेख में स्वामी की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज करने का फैसला किया था। हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने वाले स्वामी ने अखबार में लिखे अपने लेख में कहा था कि हिंदुओं को सामूहिक रूप से आतंकवादी वारदातों का जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: