शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि


स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि

(इमरान)

भोपाल (साई)। प्रदेश की इकतालिस स्वास्थ्य संस्थाओं में काम कर रही सिजेरियन टीम को प्रति केस दो हजार सात सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह प्रोत्साहन राशि दूरस्थ कठिन और पिछड़े तथा आदिवासी जिलों में काम कर रही सीमॉंक संस्थाओं को और अधिक क्रियाशील बनाने के उद्देश्य से दी जानी है। प्रोत्साहन राशि पिछले महीने से प्रदान की जायेगी। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में आठ जिला चिकित्सालय, बारह सिविल अस्पताल और इक्कीस सीएचसी शामिल है।
इन संस्थाओं में सिजेरियन सेक्शन किये जाने पर टीम की स्त्रीरोग विशेषज्ञ को एक हजार रूपये निश्चेतना विशेषज्ञा को सात सौ पचास रूपये, शिशुरोग विशेषज्ञ को पॉंच सौ रूपयेचिकित्सा अधिकारी को तीन सौ रूपये और स्टाफ नर्स को एक सौ पचास रूपये प्रति सिजेरियन केस के लिए दिये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: