सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

एम.पी. ऑनलाईन के नाम पर बेरोजगारों से लूट


एम.पी. ऑनलाईन के नाम पर बेरोजगारों से लूट

(विपिन सिंह)

सिवनी (साई)। उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से भर्ती के लिए जमा किए जा रहे फार्मों में अधिक शुल्क वसूलने की खबरें आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय भर्तियों में अब एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से ही फार्म जमा हो रहे हैं।
इस माध्यम से फार्म जमा करने पर शासन की आय तो ज्यादा हो रही है किंतु वे बेरोजगार लुट रहे हैं, जो अधिक तकनीकी नही है। ऐसा ही खेल भैरोगंज क्षेत्र में खेला जा रहा है, जहां पर कुछ एम.पी. ऑनलाईन धारकों के द्वारा तय मानक से अधिक जमा शुल्क लिया जा रहा है, इतना ही नही ओपन स्कूल के परीक्षा फार्म जमा करने वाले छात्रों से भी अधिक राशि ली जाने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं। प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे कल का नागरिक विद्यार्थी और आज का पढ़ा- लिखा बेरोजगार लुटने से बचे।

कोई टिप्पणी नहीं: