मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

नेपाल की सीमा सील


नेपाल की सीमा सील

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। अंतर्राज्यीय और पड़ोसी देश नेपाल से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। चुनाव वाले क्षेत्रों में अराजक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। कुल आठ सौ ६२ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला एक करोड़ सत्तर लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।
इनके वोट डालने के लिए १७ हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से छह हजार आठ सौ ५५ की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। तीन सौ ५१ मतदान केन्द्रों पर वोट डालने संबंधित सभी गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए वेब कैमरे लगाए गए हैं। प्रथम चरण में लखनऊ, फैजाबाद, देवी पाटन और बस्ती मंडलों के दस जिलों में वोट डाले जाएंगे। इस बीच, पांचवे चरण के चुनाव के लिए कुल एक हजार एक सौ ८५ नामांकन पत्रों में से २८२ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिए गये।




कोई टिप्पणी नहीं: