सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

समझौता विस्फोट मामले में एक धराया


समझौता विस्फोट मामले में एक धराया

(यशवंत श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति गिरतार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में इन्दौर के निवासी कमल चौहान को हिरासत में लिया है। समझा जाता है कि वह, मामले के प्रमुख आरोपित रामजी कलसांगरा और संदीप डांगे का निकट सहयोगी है।
मध्य प्रदेश में इन्दौर में देपालपुर तहसील में उसके निवास पर सम्मन भेजकर उसे पूछताछ के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उससे रामजी और संदीप के बारे में पूछताछ की जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन दोनों की जानकारी देने वाले को दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एजेंसी ने इस मामले में स्वामी असीमानन्द, साध्वी प्रज्ञा, सुनील जोशी, संदीप डांगे, लोकेश शर्मा और रामजी कालसांगरा को आरोपित बनाया है। गौरतलब है कि फरवरी २००७ में समझौता एक्स्प्रेस में हुए विस्फोटों में ६८ लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: