रविवार, 8 अप्रैल 2012

विज्ञान के लिए केंद्र ने खोले खजाने


विज्ञान के लिए केंद्र ने खोले खजाने

(अनेशा वर्मा)

कुरूक्षेत्र (साई)। केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव डॉ. टी. रामासामी ने कहा है कि भारत सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने १२वीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए बजट को दोगुना कर २४ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
श्री रामासामी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों को ‘‘गोयल पुरस्कार‘‘ से सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर छह वैज्ञानिकों को गोयल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि तीन युवा वैज्ञानिकों को राजीव गोयल युवा पुरस्कार प्रदान किया गया

कोई टिप्पणी नहीं: