रविवार, 10 जून 2012

वर्मा सपत्नीक हिरासत में


वर्मा सपत्नीक हिरासत में

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। स्विटजरलैंड की एक शस्त्र विक्रेता फर्म को भारत सरकार की प्रतिबंधित सूची से बाहर रखवाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपी व्यापारी अभिषेक वर्मा और उसकी रोमानियाई पत्नी को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। वर्मा और उसकी नवविवाहिता पत्नी अनसिया नियस्कु को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले सीबीआई ने उन पर एक और मामला दर्ज किया था। इसमें वर्मा पर रीनमेटल एयर डिफेंस - एजी कंपनी से साढ़े पांच लाख अमरीकी डॉलर लेने का आरोप है। आर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड घोटाला उजागर होने के बाद स्विटजरलैंड की कंपनी को प्रतिबंधित सूची में रखा गया था। आरोप है कि वर्मा को यह रकम प्रतिबंधित सूची से स्विटजरलैंड की कंपनी का नाम हटवाने के लिए दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कल वर्मा और उसकी पत्नी को सीबाआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया और १२ दिन की हिरासत लेने का अनुरोध किया। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है और समूची साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: