शनिवार, 4 अगस्त 2012

राजस्थान की स्वाति बनीं अंतरिक्ष वैज्ञानिक

राजस्थान की स्वाति बनीं अंतरिक्ष वैज्ञानिक

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। स्वाति भौमियां का भारत सरकार के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरोमें चयन हुआ है। स्वाति भौमियां ऐसी एकमात्र छात्र हैं जिनका चयन कनिष्ठ अनुसंधानकर्ता फैलोशिप अवार्ड के लिए हुआ है। प्रारंभ में फैलोशिप एक साल के लिए है, हर साल इसकी समीक्षा होगी इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।
मूलतः चूरू जिले की निवासी 23 वर्षीय स्वाति जयपुर के कानोडिया महिला महाविद्यालय में भौतिकी विषय की व्याख्याता हैं। स्वाति ने अपना एमएससी फीजिक्स राजस्थान विश्वविद्यालय से किया। होनहार छात्र का बिट्स पिलानी में भी पीएचडी तथा स्कूल टीचर के लिए चयन हो चुका है लेकिन उसने इसरो को प्राथमिकता दी है क्योंकि यह उसका सपना था जिसे उनहोंने दसवीं कक्षा में ही संजो लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: