बुधवार, 10 अक्तूबर 2012

फिरौती के लिए किसान का अपहरण, बदमाश फरार

फिरौती के लिए किसान का अपहरण, बदमाश फरार

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। जनपद में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद पुलिस है कि बदमाशों के सामने घुटने टेकती नजर आती है। जिसका सीधा असर जनपदवासियों पर दिखाई दे रहा है। बदमाशों को पकडने में निष्फल जनपद की पुलिस दिखाई दे रही है। जिस कारण आये दिन जनपद में हत्या, लूट डकैती की घटनाएं हो रही है। हाईवे पर भी जमकर बदमाश खुला खेल खेल रहे है लेकिन पुलिस बदमाशों को पकडने में निष्फल है। इसी कारण आये दिन बदमाश लोगों से फिरौती व रंगदारी मांगते दिखाई दे रहे है। मंगलवार की सुबह भी किसान से बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले बदमाश ग्रामीणों व पुलिस के मौके पर पहुंचने से बंधक बनाये गये किसान को छोडकर भाग गये। घंटों काम्बिंग के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से किसान को बंधक मुक्त कराया। घटना से क्षेत्र सहित जनपद में दहशत का माहौल बना हुआ है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम छपार निवासी मौहब्बत अली पुत्र फैयाज आज सुबह अपने खेतों पर गया था। जहां पर सात आठ बदमाश पहले से ही ईखों में छिपकर बैठे हुए थे। मौहब्बत अली जैसे ही खेतों में काम करने गया तभी उक्त बदमाश ईखों से निकल आये और तमंचों के बल पर उसे आतंकित करके पकड़ लिया गया तथा रस्सी से उसके हाथ पैर बांध दिये। इसके बाद बदमाशों ने मौहब्बत अली के मोबाइल पर उसके घर फोन किया और मोटी रकम लाने को कहा। इस पर परिजनों ने गांव के कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी। इस पर सैंकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना देकर बुलवा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ कई घंटे काम्बिंग की लेकिन उन्हें कोई बदमाश नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने मौहब्बत अली को बंधनमुक्त किया। वहीं छपार थाने की पुलिस मामले को दबाने में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: