बुधवार, 10 अक्तूबर 2012

केब द्वारा शिक्षा के विस्तार पर गठित समिति की बैठक

केब द्वारा शिक्षा के विस्तार पर गठित समिति की बैठक

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। शिक्षा के अधिकार के विस्तार के लिए गठित उप समिति की बैठक आज केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती डी0 पुरंदेश्वरी की अध्यक्षता मंे हुई। बैठक में गठित उप समिति की अध्यक्षा मध्यप्रदेश की शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने उप समिति द्वारा तैयार प्रिजेन्टेशन के माध्यम से सभी उपस्थित सदस्यों और शिक्षाविदों को 6 वर्ष की आयु तक बच्चों के प्री-प्राइमरी शिक्षा के बारे में बताना और इसको अधिक बेहतर और संवेदनशील बनाने के लिए दिये गये सुझावों को दर्शाया गया। साथ ही 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को भी शिक्षा के अधिकार की परिधि में लाने का आग्रह किया।
समिति के सदस्यों ने इस सम्बन्ध में अपने-अपने विचार रखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि गठित उप समिति को इस कार्य के लिए थोड़ा और समय शिक्षा के अधिकार के विस्तार के प्रारूप को तैयार करने के लिए दिया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं: