सोमवार, 12 नवंबर 2012

दीपावली को लेकर सज गया बाजार


दीपावली को लेकर सज गया बाजार

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। दीपावली की तैयारियों को लेकर जनपद मुख्यालय सहित देहात व कस्बों में भी बाजार सज गये है। जगह जगह दुकानों पर जहां पटाखें व बिजली के सजावट के सामान उपलब्ध है वहीं मिठाईयों की दुकानों पर भी रौनक लौट आयी है। इतना ही नहीं दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए मुजफ्फरनगर में पटाखा मार्किट स्थापित करा दी गयी है जिसमें दुकाने सजकर तैयार हो चुकी है बस अब ग्राहकों के आने का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौसम के अंगडाई लेते ही सर्दी ने अपने कदम रख लिये है तो वहीं दूसरी ओर दीपावली की धूम जनपद में दिखाई देने लगी है। मुजफ्फरनगर शहर सहित कस्बों, देहात व गांवों में लोगों ने अपने मकानों व प्रतिष्ठानों पर इलाईची बल्बों व अन्य बिजली के बल्बों की झाल्लर डालकर सजावटे करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं दीपावली को लेकर बाजार में भी रौनक लौट आयी है। दुकानों पर बाजार में ग्राहकों की संख्या बढने लगी है। दुकानदार दीपावली को लेकर अत्याधिक खुश दिखाई दे रहा है क्योंकि दुकानों बिक्री बढ गयी है। वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार यहां भी लोगों पर पड रही है। महंगाई की मार के कारण दीपावली के दिये का तेल कम पडने वाला है। जिस कारण लोगों ने बिजली के बल्बों का इस्तेमाल इस बार दीपावली पर अत्याधिक करना पसंद किया है।  बाजार में जहां मिठाईयों की दुकानों पर दुकानदारों ने अभी से मिठाईयां बनानी शुरू कर दी है वही मिठाईयों की दुकान सजकर तैयार हो चुकी है बस अब दुकानदारों को ग्राहकों के आने का इंतजार शेष है। मुजफ्फरनगर शहर में महावीर चौक स्थित जेआईसी मैदान में पटाखों का बाजार भी तैयार हो चुका है। पटाखों की दुकाने भी लग गयी है। जहां पर दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: