सोमवार, 12 नवंबर 2012

असावधानी के चलते पटाखा बजार स्वाहा


असावधानी के चलते पटाखा बजार स्वाहा

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में असावधानी के चलते पटाखा बाजार में ही आग लग गई। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के अंबिकापुर ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगे पटाखा बाजार में रविवार देर शाम लगभग पौने आठ बजे अचानक आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनसुार चंद मिनटों में ही विकराल हुई आग में 23 दुकानें जलकर खाक हो गई, जिसमें लगभग 50 लाख रूपए का नुकसान हो गया। पटाखे खरीदने आए लोगों की 8 मोटरसाइकिलें भी जल गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आग भड़कती देख आनन-फानन में शेष 59 दुकानों को खाली करा लिया गया।
आग लगने का कारण चाइनीज बंदूक में टेस्टिंग के दौरान विस्फोट को बताया जा रहा है। पीजी कॉलेज ग्राउंड में 82 पटाखा दुकानें लगी थीं। देर शाम अचानक यहां आग भड़क गई, जिसमें 23 दुकानें खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके के लिए निकलीं, लेकिन दो ही आग बुझाने के काम आ सकीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: