सोमवार, 5 नवंबर 2012

मनरेगा में भुगतान की ईप्रणाली आरंभ


मनरेगा में भुगतान की ईप्रणाली आरंभ

(रहीम खान)

बालाघाट (साई)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मजदूरी के शीघ्र भुगतान के लिए ई-भुगतान प्रणाली लागू की गई है। इस नई और अभिनव व्यवस्था के साथ ही बालाघाट इस प्रणाली को लागू करने वाला देश का पहला जिला बन गया है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मनरेगा के तहत हुए कार्यों के लिए तत्काल नुकसान के लिए बनाए गए इस आधुनिक तंत्र को डी थ्री भुगतान व्यवस्था नाम दिया गया है। इस व्यवस्था के जरिए जॉब कार्डधारियों को केंवल दस घंटे के अंदर भुगतान किया जा सकता है।
अब तक बालाघाट जिले की २०८ ग्राम पंचायतों को इस व्यवस्था से जोड़ा जा चुका है। वहीं जिले की सभी ग्राम पंचायतों को ई पेमेंट व्यवस्था से जोड़ने के लिए कार्य जारी है। ई पेमेंट के जरिए मजदूरी के भुगतान के लिए मस्टर रोल साफ्टवेयर में एंट्री की जाती है इसके लिए ८० ग्राम पंचायतों को लेपटॉप दिया गए हैं। इंटरनेट सुविधा के लिए ग्राम पंचायतें डेटा कार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: