रविवार, 4 नवंबर 2012

जुंदाल के खिलाफ अनुपूरक आरोप पत्र


जुंदाल के खिलाफ अनुपूरक आरोप पत्र

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते -एटीएस ने सैयद जबिउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल के खिलाफ अनुपूरक आरोप-पत्र दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि २००६ में औरंगाबाद में उसके पास से हथियार बरामद किये गये। वह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी और २६ नवम्बर, २००८ के मुम्बई हमले का मुख्य आरोपी है।
एटीएस के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जुंदाल के खिलाफ तीन हजार ६५० पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया गया है और उसे मुख्य अभियुक्त बताया गया है।  अधिकारी ने बताया कि ८ मई २००६ को महाराष्ट्र एटीएस के दल ने औरंगाबाद के निकट चंदबाड़-मनमाड़ राजमार्ग पर एक टाटा सुमो और इंडिका कार का पीछा कर तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: