गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

बालाघाट : द्वारकापुरी की यात्रा के लिए 390 यात्रियों की चयन सूची जारी


द्वारकापुरी की यात्रा के लिए 390 यात्रियों की चयन सूची जारी

(महेंद्र देशमुख)

बालाघाट (साई)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 22 फरवरी को बालाघाट से द्वारकापुरी के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना होगी और 26 फरवरी को वापस बालाघाट पहुंचेंगी। इस यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में 390 यात्रियों का चयन कर सूची जारी कर दी गई है। इस विशेष ट्रेन में होशंगाबाद जिले के 286 तथा सिहोर जिले के 303 यात्री शामिल होंगें। यात्रा में शमिल होने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।
0 बालाघाट तहसील
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बालाघाट तहसील में पंप हाउस रोड भटेरा चौकी से हुकूमचंद धुवारे, चित्रगुप्त नगर से प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, मरारी मोहल्ला से वीरेन्द्र श्रीवास्तव, वार्ड नं.-07 से महारीन बाई मातरे,ख् वार्ड नं.08, बैहर रोड से माहरूलाल सिंगारे, श्रीमती राजकुमारी सुनेरी, सूर्यप्रसाद नागवंशी, गनपतराव टेंभरे, हंसलाल भोंडेकर, वार्ड नं.10 भटेरा रोड़ से पारसदास दियावार, वार्ड नं.13 बुढ़ी से यशोदा उके, गीता विश्वकर्मा, सुधा यादव, प्रभा बेरीकर, शुशीला बाई, पदमा मेश्राम, वार्ड नं.16 कहारी मोहल्ला से  बाल किशन चुनचुनवार, वार्ड नं.18 से साधुदास बागड़े, वार्ड नं.19 से दशोदा बाई वाघाड़े, कन्हैयालाल चावला, वार्ड नं.20 से मंजू विश्वकर्मा, आशा सेन ऊर्फ आमती सेन, रूद्रनारायण श्रीवास्तव, कन्हैयालाल कुकरेजा, वार्ड नं.22 से प्रभवती तिवारी, सुलोचना तिवारी, वार्ड नं.25 से दुर्गा वर्मा, वार्ड नं.26 से मोहरलाल पटले, वार्ड नं.27 से निशा उजवानी, वार्ड नं.32 से लोकराम ठाकरे, डुलीराम पारधी, दिनेश वरोडे, मोहनसिंह बैस, वार्ड नं.33 से पालिसराम ठाकुर, केशव हरिन्द्रवार का चयन किया गया है।
बालाघाट तहसील के ग्राम खैरी से सीता, सायत्रा बाई, भगवती, गणेश, ग्राम भानपुर से होमराज पटले, हीरापुर से घुड़ूलाल दांदरे, बघोली से श्रीचंद कुमरे, भरवेली से रामराज सोहागपुरे, रतिराम शेंडे, घ्रुव कंमार पांचे, रामकिशोर बाविसताले, लक्ष्मण कनौजे, ग्राम जरेरा से पितमलाल, सरूवा बाई, ग्राम ओरम्हा से चतुर्भुज कटरे, लालाजी चौहान, नकल हरिनखेड़े, चिंतामन ठाकरे, पन्नालाल कटरे, रामनलाल, कृपाशंकर बिसेन, ग्राम केशलेवाड़ा से ऐशन चौहान, चम्पालाल चौहान, भिकुलाल राणा, बलराम नगपुरे, ग्राम गड़दा से कुसमन बाई, हट्टा से बकाराम, परमिला बाई, गेंदालाल सोनी, केसर बाई मेंढेकर, कारूलाल, सदाराम, अमरंता बाई, ग्राम नैतरा से झाड़ूलाल लिल्हारे, खोड़सिवनी से बिसनलाल, चौनलाल, सुकदेव, रूपचंद, मांगनबाई, देवकीबाई, किसनलाल, सरबा बाई, चनेगांव से झंडूसिंह पारधी तथा लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी से परसराम आसटकर का द्वारकापुरी यात्रा के लिए चयन किया गया है।
बालाघाट के वार्ड नं.01 भटेरा चौकी से रेखचंद-शकुन्तला चौकसे, सेवकराम-शांति पालेवार, वार्ड नं.01 बुढ़ी से केशोराव बिसेन, काशीराम-शांता नागोसे, वार्ड नं.03 से ओमकार-शांतिबाई मानेश्वर, वार्ड नं.04 बैहर रोड से किशनलाल-जीरन बाई गौतम, वार्ड नं. 06 से लक्ष्मीनारायण-आशा उरकुड़े, वार्ड नं.07 से सुशील कुमार-उषा श्रीवास्तव, वार्ड नं.13 गंगानगर से नोखेलाल-फुलकलि तिवारी, वार्ड नं.20 से सुरेश चन्द्र-विद्या सेन, वार्ड नं.25 प्रेमनगर से ईगलाल-शकुन्तला बिसेन, वार्ड नं.29 से राजेन्द्र प्रसाद-राजकुमारी चौरसिया, वार्ड नं.32 से धुपलाल-राधिका लिल्हारे, चंदनलाल-उषा उजवानी, वार्ड नं.33 से रेखलाल-सुहागरता नगपुरे, कन्हैयालाल-संगीता उजवानी, लामता चमनटोला से प्रेमचंद-शशि बांगरे का चयन किया गया है।
शकन्ता पशीने, कुमारीन बाई नागेश्वर, शैलन्द्र मानेश्वर, ताराबाई दमाहे, रंगाबाई, फगनीबाई, पूरन सिंगरे, भजनदा मेश्राम, कौशल्या यादव, तीरथ प्रसाद नाग, लक्ष्मी नाग, श्यामप्रसादनामदेव, सोमनाथ नेमा, श्रीमती कृष्ण प्रसाद गुप्ता, लता गुप्ता, प्रेमलता गुमास्ता, बद्रीनारायण मिश्रा, पितम लिल्हारे, भेगेन्द्र बनोटे, सालिकराम आमाडारे, शैलजा आमाडारे, पदमा मोरघड़े, बसंती कोहरे, राधिका चौरागड़े, दमोदर भरने, कमला श्रीवास्तव, बबीता दुबे, ग्राम खोड़सिवनी से सरबा बाई, मथराबाई, सायत्री बाईद्व कपिल गुप्त, शांत बाई, भक्तराज माहेलेहट्टा से शातिबाई क्षीरसागर, पन्नालाल सोनी, ग्राम अरनामेटा से श्यामवती डेकाटे, आकाश डेकाटे, सनोती बाई, सरिता बाई, ग्राम चिचगांव से धनुषराम, महेश शरणागत, कलावती, राहुल, ग्राम केरेगांव तहसील लांजी से केशरबाई व जयश्री ऐड़े का द्वारका पुरी यात्रा के लिए चयन किया गया है।
0 किरनापुर तहसील
द्वारकापुरी यात्रा के लिए किरनापुर तहसील से शोभाराम कुथे, भैयालाल, राधेलाल, प्रवीण, घुड़न, नान्हूलाल, छोटेलाल, गजानंद, मानिकलाल, जीवनलाल, उमा लिल्हारे, लक्ष्मीबाई, केशोराव एवं चेपाजी का चयन किया गया है।
0 खैरलांजी तहसील
द्वारकापुरी यात्रा के लिए ग्राम भौरगड़ से चोवाराम, खरखड़ी से सयनबाई, अमई से शिवलालधनलाल, थानसिंह, गुलाब, ज्ञानीराम, भागनबाई, हरिचंद, ग्राम खुरसीपार से भागचंद, धनीराम, प्रभुदयाल, उषादेवी, मुरारीलाल, चौतराम, भागरता बाई, नारायण, ग्राम घुबड़गोंदी से मंगरू, श्विशंकर, इंदल, मंगरू/नारायण, लेवकराम, कुंतन, भाउदास, चमरू, रामदयाल, देवकन, कारूदास, सुभद्राबाई, ग्राम झिरिया से धुन्धीलाल, ताराचंद, लटारू, झाडूलाल, नंदलाल का चयन किया गया है। ग्राम खरखड़ी से गोपाल, फुलनबाई, घुबड़गोंदी से फुजकन-सुकराम, अमई से सुकराम-गंगा,पतिराम-सेमनबाई, छोटन-दुर्गाबाई, प्रेमलाल-गोधनबाई, जियालाल-सैवन्ता, हेमराज-सांताबाई का द्वारकापुरी यात्रा के लिए चयन किया गया है।
0 लालबर्रा तहसील
लालबर्रा तहसील से द्वारकापुरी यात्रा के लिए कृष्णा सिलेकर, श्रीराम पराते, सुरजलाल ठाकरे, सुदाम सपाटे, जीवनलाल सोनी, शिवलाल पारधी, कत्तुलाल कावरे का चयन किया गया है। इसी प्रकार रामेश्वर-माला चौरसिया, अनिरूध्द-ओमबाई सूर्यवंशी, हीरामन-यमुनाबाई पंचेश्वर का चयन किया गया है।
0 वारासिवनी तहसील
वारासिवनी तहसील से सेवन्ता बाई जैतवार, गुलाब सिंह, गोधनलाल गोतम, पन्नालाल रहंगडाले, चरणलाल रहांगडाले, उमाबाई, श्यामाबाई, सुदामाप्रसाद, भुजवल, मनोहर तथा आनंद-अर्चना ताम्रकार का चयन किया गया है। इसी प्रकार करूणा बाई, डालेश्वरी, सरस्वती, राधिकाबाईद्व रामबाई, संध्या, प्रेमाबाई, सुखलाल भगत, पूनाराम रहांगडाले, दामोदर बिसेन, शंकरलाल यादव, वसुंधराय कटरे, चुरामन पटले का द्वारकापुरी यात्रा के लिए चयन किया गया है।
0 बैहर अनुभाग
बैहर तहसील से सुकरतिया बाई, इंदरदास, बनारसीदास, यादव, चमारिन बाई, मीराबाई, बच्चूलाल, सवनी बाई, सुध्दसिंह, श्यामवती का चयन किया गया है। परसवाड़ा तहसील से खेलन बाई, मंतुरा बाई, श्यामाबाई, उदलसिंह, ढालसिंह, डोंगरदास, धुरपता बाई, शरदलाल, किरनलाल, नान्होलाल, हुकुमचंद, अशोक, बिरझुलाल, फुलचंद, वतनबाईकांतिबाई, मुन्नालाल, सालिकराम, हंसलाल, हजारीलाल, सुहागाबाई, महतरीन बाई, ाम्हारू, करंजलाल, रायसिंह, बखरू, बिरझू, समल, झंगलू, महाजन, खोर, भगवानी, लक्ष्मणसिंह, रूहेला, सुकलू का चयन किया गया है। बिरसा तहसील से देवकीबाई, मालती बाई, नाननबाई, जानकाबाई, छन्नूलाल, बिरनदास, अमोलदास, सुनईदास, बिसंबर सिंह, रघुनाथ का चयन किया गया है।
0 कटंगी अनुभाग
कटंगी राजस्व अनुभाग से जीवनलाल, त्रिवेणी, मुंशीलाल, सूरलजाज, बस्तीराम, झाडूलाल, चुन्नीलाल, दशाराम, दयाराम, धनीराम, जियालाल, लोकचंद, चमरूलाल, रामनाथ, रामचंद, धनाराम, अन्नूबाई, दुर्गाबाई, जोगीलाल, विष्णुदत्त, सोहनलाल पटले, ताराचंद, हरीलालचुन्नीलाल, गंगाराम, सोमाजी, टिकाराम, भैयालाल, प्रतापलाल, प्रेमलाल, सेवकराम, शिवाजीचन्दूलाल, किशनलाल, जियालाल, रेवाराम, ब्रजलाल, धूरपता बाई, महिपाल, मोहपत, कनकूबाई, सूरजलाल, धनसिंह, लेखराम, सुंदरलाल, जलाराम, रामकिसन, ढालसिंह-पुष्पाबाई, खिनाराम-निर्मलाबाईडालीराम-सागनबाई, ईश्वरीप्रसाद-अनंदाबाई, टीकाराम-मोतनबाई, राधनबाई, रीता, भीकराम, खेमराज, गिरजाबाई, सकुनबाई, गोसुलाल, भैयालाल, रावजी, झामसिंह, सेवकराम, मुलाजी, फत्तूलाल् का द्वारकापुरी यात्रा के लिए चयन किया गया है।
0 लांजी अनुभाग
लांजी अनुभाग से द्वारकापुरी यात्रा के लिए नोकराम, रमेश, कृष्णा, राधेलाल, विमलाबाई, जागेश्वर, रोहणी का चयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: