बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

कलेक्‍टर नरहरि और त्रिपाठी को मिला सम्‍मान


कलेक्‍टर नरहरि और त्रिपाठी को मिला सम्‍मान

(राजीव सक्सेना)

ग्वालियर (साई)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल दिल्ली में एक गरिमामय समारोह में इंदौर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी और ग्वालियर कलेक्टर पिरकीपण्डला नरहरि को देश के प्रतिष्ठित ‘‘सोशल इम्पेक्ट अवार्ड’’ से सम्मानित किया। यह अवार्ड टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा वर्ष 2012 के लिये दिया गया है। आकाश त्रिपाठी को उनके द्वारा कलेक्टर ग्वालियर के रूप में वर्ष 2009 में ग्वालियर जिले में शुरू की गयी जनमित्र समाधान केन्द्रयोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर ग्वालियर के पद पर रहते हुए 25 सितम्बर 2009 से ‘‘ जनमित्र समाधान केन्द्र’’ नामक अभिनव योजना शुरू की थी। योजना का वर्तमान में ग्वालियर जिला कलेक्टर पिरकीपण्डला नरहरि के द्वारा प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
योजना में ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 48 तथा शहर में 18 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्र के माध्यम से 13 विभाग की 80 सेवा नागरिकों को समय-सीमा में दी जा रही हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न विभाग के मैदानी अमले की नियमित उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है। ग्वालियर जिले में अभी तक योजना में 7 लाख से अधिक नागरिक चयनित सेवाओं का लाभ ले चुके हैं। इसमें प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण का औसत प्रतिशत 95 से अधिक है।
जनमित्र समाधान केन्द्र योजना को अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 2010 में स्कॉच, सी।एस।आई। निहिलैण्ट अवार्ड तथा वर्ष 2011 में नेशनल ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। योजना को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2012 के लिये टाइम्स ऑफ इंडिया के सोशल इम्पेक्ट अवार्ड के लिये इस योजना को चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: