गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

मुस्लिम युवाओं के मामले तेजी से निपटें: खान


मुस्लिम युवाओं के मामले तेजी से निपटें: खान

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने कहा है कि गृहमंत्रालय ने मुस्लिम युवाओं के मामलों को जल्दी निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन पर सहमति व्यक्त की है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री रहमान खान ने कहा कि मुस्लिम युवाओं के मामलों को जल्दी निपटाये जाने की जरूरत है और उनका मंत्रालय इसके लिए आवश्यक उपाय कर रहा है।
इस सिलसिले में राज्यों के विचार जानने के लिए उन्हें पत्र भेजे जा रहे हैं। श्री रहमान खान ने कहा कि निर्दाेष युवाओं को हिरासत में रखना मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार ऐसे मामलों को निपटाने के लिए जल्द ही विशेष अदालतों का गठन करने जा रही है।
इससे पहले श्री रहमान खान ने अल्पसंख्यकों के लिए ऑन लाइन छात्रवृत्ति प्रबंधन प्रणाली और सीधे लाभ के हस्तातंरण जैसे कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विभिन्न राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। 

कोई टिप्पणी नहीं: