रविवार, 30 मार्च 2014

निर्वाचन आयोग ने दी वंदे-मातरम् की सशर्त अनुमति

निर्वाचन आयोग ने दी वंदे-मातरम् की सशर्त अनुमति

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 2 अप्रैल को राज्य मंत्रालय के बाह्य प्रांगण में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् के आयोजन में मंत्री के शामिल होने के संबंध में सशर्त अनुमति प्रदान की है।

आयोग ने कहा है कि उक्त आयोजन से उसे कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते उसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक भाषण नहीं दिया जाए। आयोग की शर्त में यह भी शामिल है कि आयोजन में किसी के द्वारा राजनैतिक प्रचार नहीं किया जाये। आयोग ने सम्पूर्ण आयोजन की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिये हैं। वंदे-मातरम् के आयोजन के संबंध में आयोग की सशर्त अनुमति से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य शासन को अवगत करवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: