रविवार, 25 दिसंबर 2011

अखिल भारतीय वन खेलों में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर


अखिल भारतीय वन खेलों में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर



(इमरान)

भोपाल (साई)। वन मंत्री सरताज सिंह ने गत दिनों देहरादून में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। मध्यप्रदेश के दल ने 21 स्वर्ण, 27 रजत एवं 23 काँस्य पदक प्राप्त कर इस खेल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में इस वर्ष कुल 213 अंकों के साथ उत्तराखण्ड प्रथम, 205 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ द्वितीय और 194 अंकों के साथ मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा।
मध्यप्रदेश के दल में नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं सुश्री रूबी कौर ने टेबिल-टेनिस में 6-6 स्वर्ण-पदक प्राप्त किए। दल के टीम मैनेजर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.के. जैन और दल के प्रभारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर.के. दवे थे। उल्लेखनीय है कि अभी तक आयोजित कुल 19 अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का दल ही एकमात्र ऐसा दल है जो हमेशा प्रथम तीन स्थानों पर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: