रविवार, 25 दिसंबर 2011

33 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना


33 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना



(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें तीन कलेक्टर्स को आयुक्त बनाया है और अनेक कनिष्ठ अधिकारियों को संभागीय मुख्यालय में जिला कलेक्टर बनाया गया है। जारी आदेश के तहत 1981 बैच के अधिकारी एम.एम.उपाध्याय जो वर्तमान में किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण और सहकारिता के प्रमुख सचिव थे, को प्रमुख सचिव उद्यान, खाद्य बनाया है।
मंत्रालय में ओएसडी सुधीर रंजन मोहन्ती को राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग के सचिव के.सुरेश को आयुक्त आदिम जाति अनुसंधान, प्रमुख सचिव राजस्व राज किशोर स्वाई को प्रमुख सचिव एग्रीकल्चर, विनोद सेमवाल को प्रमुख सचिव पर्यटन, जे.टी.एक्का एमडी, भण्डार गृह निगम को पीएस जेल, भोपाल संभागायुक्त मनोज श्रीवास्तव को राहत आयुक्त तथा पीएस राजस्व बनाया गया है।
इसी तरह आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र मनोज झलानी को पीएस स्कूल शिक्षा, राजस्व आयुक्त राजेश चतुर्वेदी को एमडी उद्योग निगम, हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त प्रवीण गर्ग को भोपाल आयुक्त, सागर आयुक्त एस.के.वेद को आबकारी आयुक्त ग्वालियर, अशोक वर्णवाल आयुक्त लोक शिक्षण को आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र, अरूण तिवारी पीएस जीएडी को आयुक्त नर्मदापुरम, उर्जा विकास निगम के एमडी नीरज मण्डलोई को ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सीईओ बनाया गया है।
आज जारी आदेश में संचालक नर्मदा घाटी विकास रमेश थेटे को अपर आयुक्त उज्जैन, हीरा लाल त्रिवेदी सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को प्रमुख राजस्व आयुक्त, वीणा घाणेकर एमडी मत्स्य महासंघ को सचिव जीएडी, अरूण भट्ट आबकारी आयुक्त ग्वालियर को, आयुक्त हाउसिंग बोर्ड, शिवशेखर शुक्ला सीईओ रोजगार गारंटी को आयुक्त सागर संभाग, अरूण कोचर कमिश्नर आदिवासी विकास को आयुक्त लोक शिक्षण बनाया गया है।
ग्वालियर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, पुष्पलता सिंह कलेक्टर अलीराजपुर को अपर सचिव मंत्रालय, रजनी उईके कलेक्टर अनूपपुर को उप सचिव मंत्रालय, कलेक्टर मुरेना एम.के.अग्रवाल को सचिव एमपी पीएससी इंदौर, कलेक्टर बुरहानपुर रेणु पंत को संचालक नर्मदा घाटी विकास इंदौर बनाया गया है।
जिला कलेक्टरों में सिंगरोली कलेक्टर पिरकीपण्डला नरहरि को जिलाधिकारी ग्वालियर, एम.सेलवेंद्रन कलेक्टर कटनी से कलेक्टर सिंगरोली, आशुतोष अवस्थी प्रोग्राम डायरेक्टर तेजस्वनी को कलेक्टर बुरहानपुर, अशोक भार्गव सीईओ जिला पंचायत मंदसौर से कलेक्टर इंदौर, राजेंद्र सिंह अपर संचालक स्वास्थ्य से कलेक्टर अलीराजपुर, जे.के.जैन उप सचिव पीडब्लूडी से कलेक्टर अनूपपुर, डी.डी.अग्रवाल, उपसचिव आवास एवं पर्यावरण से कलेक्टर मुरैना बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: