मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

कालचक्र की तैयारियां पूरी


कालचक्र की तैयारियां पूरी

(मंजू सिंह)

पटना (साई)। भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में बत्तीसवें कालचक्र पूजा की तैयारी जोरांे पर चल रही है। अठाईस दिसम्बर से शुरू होने वाले इस भव्य पूजा में भाग लेने के लिए बौद्धधर्म गुरू दलाईलामा बो धगया आ रहे हैं। पूजा में भाग लेने के लिए बौद्ध धर्मावलम्बियों का आना प्रारं भ हो गया है। लगभग पचास हजार से अधिक लामा भिक्षु बोधगया आ चुके हैं। कालचक्र मैदान में तिब्बती कला के अनुरूप लगभग एक लाख वर्गफीट के भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। पूजा में शामिल होने के लिए कई स्थानों पर पंजीयन और पहचान पत्र निर्गत किया जा रहे हैं। इस पूजा में आगत अतिथियों की व्यवस्था में साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: