सोमवार, 26 दिसंबर 2011

मतदाता पहचान पत्र वितरण के निर्देश


मतदाता पहचान पत्र वितरण के निर्देश

(संजय कुमार)

देहरादून (साई)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने इस महीने की इकतीस तारीख तक मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार कर बीएलओ या अन्य किसी माध्यम से वितरित करने के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देष दिए हैं। राज्य में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही निर्वाचन कार्यों में तेजी आ गई है। जिसके अंतर्गत श्रीमती रतूड़ी ने आगामी दो जनवरी तक फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाषन के लिए विषेष प्रबन्ध के भी निर्देष दिए हैं।
उन्होंने इन मतदाता सूचियों की एक-एक प्रति मान्यता प्राप्त सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने आदर्ष आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन के निर्देष देते हुए कहा है कि निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाषन के बाद भी नाम निर्देषन के लिए नियत अंतिम तिथि तक निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही चौबीस घंटे षिफ्टवार कार्मिकों की तैनाती के निर्देष दिए गए हैं, जहां आने वाली और की जाने वाली सभी टेलीफोन कॉल रजिस्टर में दर्ज की जांएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को अन्य कई निर्देष भी जारी किए हैं, जिसमें कानून व्यवस्था और चुनाव कर्मियों के प्रषिक्षण आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: