सोमवार, 2 जनवरी 2012

स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत करने का प्रयास


स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत करने का प्रयास

(अभय नायक)

शिमला (साई)। प्रदेश के सभी अस्पतालों को कम्प्यूटरीकृत किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पहले चरण में 22 अस्पतालों को शीघ्र ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस योजना के तहत अस्पतालों में आने वाले मरीज़ों की जानकारी भी ऑनलाइन होगी ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने में मदद मिल सके।
हर ऑनलाइन मरीज को एक विशेष पहचान नम्बर दिया जाएगा और उपचार प्रक्रिया के दौरान विभिन्न परीक्षणों के लिए उन्हें अलग से पर्ची बनाने की जरूरत नहीं रहेगी। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिन्दल ने आज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में 21 बिस्तरों वाले नए मेटरनिटी वॉर्ड के शुभारम्भ के पश्चात् दी। उन्होंने अस्पताल के नवनिर्मित दो स्पेशल वॉर्डों का भी उद्घाटन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: