शुक्रवार, 23 मार्च 2012

कोयला घोटाला: कैग ने किया बचाव


कोयला घोटाला: कैग ने किया बचाव

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने प्रधानमंत्री को बताया है कि एक अखबार में छपी कोयला घोटाले की खबर बेहद गुमराह करने वाली है। अखबार ने कैग के हवाले से दावा किया है कि कोयला खंडों की नीलामी न करने से सरकार को नुकसान हुआ है।
कैग ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर अखबार के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अखबार की रिपोर्ट में जो ब्योरे दिये गये हैं वे केवल टिप्पणियां हैं और इन पर प्रारंभिक स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। ये अंतिम मसौदे के पहले का दस्तावेज भी नही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पत्र के अंश प्रेस को जारी किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: