शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

रोज होगी चारा घोटाले की सुनवाई

रोज होगी चारा घोटाले की सुनवाई

(विनय राहंगडाले)

रांची (साई)। झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले से ंसंबंधित १२ लम्बित मुकदमों की सुनवाई हर रोज करने का आदेश जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र तातिया और न्यायमूर्ति जया राय की खंडपीठ ने सीबीआई की सभी विशेष अदालतों को यह आदेश दिया है। हमारे संवाददाता के अनुसार न्यायालय ने सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट को देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की।
उल्लेखनीय होगा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा चारा घोटाले में सीबीआई की विभिन्न विशेष अदालतों को बचे हुए १२ मामलों की शीघ्र सुनवाई पूरी करने का निर्देश देना एक बड़ा फैसला है, क्योंकि बचे मामले अविभाजित बिहार के कुछ शीर्ष राज नेताओं से संबंधित हैं। अदालत ने एक विशेष मामले आरसी - 28/96 का उल्लेख करते हुए इसकी धीमी गति से हो रही सुनवाई पर नाराजगी जताई, ये केस बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों श्री लालू प्रसाद यादव और श्री जगननाथ मिश्रा से संबंधित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: