गुरुवार, 27 मार्च 2014

तीन प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस, 16 प्रत्याशियों के मध्य मुकाबला

तीन प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस, 16 प्रत्याशियों के मध्य मुकाबला

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अंततः जिला जनसंपर्क कार्यालय से बालाघाट और मण्डला संसदीय क्षेत्र के चुनाव संबंधी समाचार जारी होना आरंभ हो गया। आज ही समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया द्वारा माहौल में गर्मी, चुनावी सियासत ठण्डीशीर्षक से टिप्पणी का प्रकाशन किया गया था, जिसमें सिवनी के लोगों को बालाघाट और मण्डला संसदीय क्षेत्र के बारे में चुनावी जानकारियां न मिलने की बात कही गई थी।
आज जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16वीं लोकसभा के गठन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 में 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी के दिन आज 26 मार्च को तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये हैं।
इस प्रकार अब कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर व्ही.किरण गोपाल ने नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये हैं। नाम वापिसी के दिन आज 26 मार्च को दोपहर तीन बजे तक अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के कविराज मेश्राम एवं निर्दलीय प्रत्याशी अली एम.आर.खान व राम अवतार देवांगन के द्वारा अपने नाम वापिस ले लिये गये हैं।
नाम वापिसी के बाद शेष प्रत्याशी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह को हंसिया और बाली, भारतीय जनता पार्टी के बोधसिंह भगत को कमल, बहुजन समाज पार्टी के योगेश समरीते को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हीना कावरे को हाथ(पंजा), समाजवादी पार्टी की अनुभा मुंजारे को साईकिल, आर.पी.आई.(ए.) की डॉ.असरा अंजुम फारूखी को सिलाई मशीन, माईनराईटीज डेमोक्रेटीक पार्टी के आसिफ खान को पतंग, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (खोब्राा.) के गौतम रामटेके ऑटो रिक्शा, आम आदमी पार्टी के यू.के.चौधरी को झाड़ू, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नंदलाल उईके को सीटी, बहुजन मुक्ति पार्टी के लक्ष्मीनारायण डेहरिया को चारपाई, जय महाभारत पार्टी के विवेक मिश्रा को आलमारी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की हीरासन उईके को आरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी शंकर कनसरे को एयर कंडीशनर, जबलपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता व लेखक सुखराम आसटकर को कोट एवं संदीप सोनी को टोप चुनाव चिन्ह आंटित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रातः सात बजे से अपरान्ह चार बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रातः सात बजे से शाम छः बजे तक मतदान कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: