मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

आपूर्ति विभाग की छापामारी आरंभ


आपूर्ति विभाग की छापामारी आरंभ

(आरती शाह)

पोर्ट ब्‍लेयर (साई)। प्रशासन के आपूर्ति विभाग के अंतर्गत माप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक आर.पी. सिंह के नेतृत्व में टीम ने पिछले दिनों पोर्ट ब्लेयर के कुछ इलाकों में छापा मारकर माप तौल नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जंगलीघाट और मोहनपुरा के मछली बाजार में दस विक्रेताओं को माप तौल अधिनियिम दो हजार ग्यारह का उल्लंघन करते पकड़ा गया।
इसके अलावा सतर्कता दल ने पुराना पहाड़गांव में आकस्मिक जांच के दौरान पैकेट बंद वस्तु नियम के अंतर्गत एक और माप तौल अधिनियम के अंतर्गत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। नियम तोड़ने वाले छः लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए कुल चौदह हजार पांच सौ रुपए की धनराशि वसूल की गई। पैकेट बंद वस्तु नियम के उल्लंघन के आरोप में सम्बंधित व्यक्ति पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए अन्य लोगों के खिलाफ छानबीन चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: