गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

बहुतायत में लिया महिलाओं ने जननी सुरक्षा का लाभ


बहुतायत में लिया महिलाओं ने जननी सुरक्षा का लाभ
कन्नोज (साई)। कन्नौज में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बाइस हजार सात सौ से अधिक महिलाओं ने योजना का लाभ लिया। इस वर्ष इस योजना को अन्तिम व्यक्ति तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। कन्नौज जिले में जननी सुरक्षा का लाभ लेने के लिए ग्रामीण प्रसुताओं ने काफी दिलचस्पी ली है।
कुल लाभान्वित प्रसुताओं में सोलह बीपीएल, आठ सौ चौहत्तर षहरी, और इक्कीस हजार आठ सौ से अधिक ग्रामीण महिला लाभार्थियों के प्रसव हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेष रमन ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की लाभार्थी को चौदह सौ और आषा को छह सौ रूपये नकद प्रोत्साहन राषि का भुगतान किया जाता है।
जबकि शहरी इलाकों मे लाभार्थी को एक हजार और आषा को चार सौ रूपये का भुगतान योजना के तहत किया जाता है। इसके अलावा लाभार्थी को आवास से अस्पताल तक लाने और ले जाने की सुविधा भी मुहैया करायी जाती है। षायद इसी वजह से लाभार्थी को सरकारी अस्पताल लाने में आषा बहुएं दिलचस्पी लेती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: