गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

ग्राम गौरवपथ-योजना होगी छग में आरंभ


ग्राम गौरवपथ-योजना होगी छग में आरंभ
(आंचल झा)
रायपुर (साई)। राज्य शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष से ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पिछले माह विधान सभा में अपने बजट भाषण में इस आशय की घोषणा की थी। इस योजना के तहत उन सभी गांवों की गलियों में जहां कीचड़ और धूल की समस्या रहती है, वहां सीमेंट कांक्रीट सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा।
योजना के तहत प्रथम वर्ष में चयनित एक हजार गांवों में आधा किलोमीटर के हिसाब से पांच सौ किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़क और नाली की औसत लागत पच्चीस लाख रूपए आंकी गयी है। सड़कों की डिजाइन तीस वर्ष की आयु के आधार पर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: