गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

एनआरएचएम मामले में पूर्व मंत्री पर केस दर्ज

एनआरएचएम मामले में पूर्व मंत्री पर केस दर्ज
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम को लागू करने में तत्कालीन परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा,पूर्व बसपा विधायक आर0पी0 जायसवाल और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप शुक्ला सहित चौदह लोगों के खिलाफ काले धन का उपयोग रोकने सम्बन्धी कानून के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किये है।
निदेशालय ने मिशन के तहत राज्य सरकार को उपलब्ध कराये गये धन के उपयोग सम्बन्धी अभिलेखों की जांच के बाद यह मामले दर्ज किये है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जांच ब्यूरो अब तक पन्द्रह लोगो के खिलाफ तीन अलग-अलग आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
सीबीआई ने अभी तक किसी भी आरोप पत्र में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक आर0पी0 जायसवाल और प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप शुक्ला को आरोपी नहीं बनाया है। इस बीच सीबीआई की विशेष अदालत ने कुशवाहा और जायसवाल सहित नौ लोगो की न्यायिक हिरासत एक मई तक बढ़ा दी है। यह सभी लोग न्यायिक हिरासत में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।

कोई टिप्पणी नहीं: