शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

कयानी के बयान का स्वागत किया भारत ने


कयानी के बयान का स्वागत किया भारत ने
(ज़ाकिया ज़रीन)
हैदराबाद (साई)। भारत ने सियाचिन मुद्दे के समाधान और वहां से सैनिकों को हटाने के बारे में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी के बयान का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि सैनिकों की तैनाती पर खर्च किये जा रहे धन का इस्तेमाल दोनों देशों में विकास के काम में किया जा सकता है।
रक्षा राज्य मंत्री एम.एम. पल्ल्म राजू ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान भी सियाचिन में सैनिकों की तैनाती से जुड़ी चुनौतियों और आर्थिक समस्याओं को महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सियाचिन में सैनिकों की तैनाती पर बड़ा खर्च आ रहा है।दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने भी श्री कयानी के बयान को सकारात्मक बताया है। सूत्रों ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच मुद्दे हल करने के बारे में सेना के सकारात्मक रुख का पता चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं: