रविवार, 8 जुलाई 2012

तीन जिलों में बनेगी 78.34 किलोमीटर लम्बाई की 17 सड़क


तीन जिलों में बनेगी 78.34 किलोमीटर लम्बाई की 17 सड़क

भोपाल (साई)। रायसेन, सीहोर और विदिशा में 17 सड़क बनवाई जायेंगी। इन सड़कों के निर्माण पर 41 करोड़ 28 लाख 47 हजार रुपये व्यय किये जायेंगे। इस राशि से 78.34 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण किया जायेगा।
रायसेन की छह सड़क निर्माण पर 17 करोड़ 21 लाख 88 हजार की राशि व्यय होगी। इस राशि से 30.16 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण होगा। सीहोर में नौ सड़क के निर्माण पर 15 करोड़ 67 लाख 12 हजार रुपये खर्च होंगे। इससे 29.88 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी। विदिशा में दो सड़क के लिए 8 करोड़ 39 लाख 47 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है। इस राशि से 18.30 किलोमीटर लम्बाई की सड़क बनवाई जायेगी।
इन सड़क निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की अनुशंसा की है।
रायसेन जिले की छह सड़क
रायसेन जिले की छह सड़कों में लाड़ली खुकरिया से उमरावगंज मार्ग की 4.70 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपये, बकतरा से अरका मार्ग की 5 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 3 करोड़ 17 लाख 55 हजार, बकतरा से मालझिर मार्ग की 7.06 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 3 करोड़ 88 लाख 62 हजार, जाखड़ापुल से नानाखेड़ी भड़की सया प्रेम जाताब दिवदिया मार्ग की 8.50 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 4 करोड़ 19 लाख 68 हजार, बकतरा से दिघवाड़ मार्ग की 2.50 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 82 लाख 46 हजार रुपये और मेथागाँव-केकड़ा मार्ग की 2.40 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 17 लाख 24 हजार की राशि व्यय होगी।
सीहोर जिले की नौ सड़क
सीहोर जिले की नौ सड़कों में होलीपुर-टप्पर मार्ग की 3 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 42 लाख 9 हजार रुपये, भड़कुल से जमोनिया मार्ग की 7 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 3 करोड़ 46 लाख 49 हजार, मेन रोड बारदा जोड़ से बारदा तक एवं मेन रोड पिपल्या तक पहुँच मार्ग की 2.30 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 70 लाख 35 हजार, बोरघी से बोरघा खेड़ा होते हुए नरेला जोड़ तक पहुँच मार्ग की 3 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 28 लाख 87 हजार, नानभेंट से ठीकरी मार्ग की 3.20 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 35 लाख 91 हजार, गादर-ईशरपुर मार्ग की 1.70 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 3 लाख 38 हजार, मोगरा से गुरूसाहब आंतरिक मार्ग की 1.06 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 19 लाख 68 हजार, कोसमी से गेहूँखेड़ा से गोंडी गुराड़िया मार्ग की 4 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 98 लाख 73 हजार रुपये और गोंडी गुराड़िया से जमोनिया बाज्यात पहुँच मार्ग की 4.62 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 21 लाख 62 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे।
विदिशा जिले की दो सड़क
विदिशा जिले की दो सड़कों में नरखेड़ा से फज्जलपुर मार्ग की 6.06 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 81 लाख 13 हजार रुपये और जावती से आनंदपुर निसोवर्री नैनवास से माहनपुरा (तिंसिया) मार्ग की 12.24 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 5 करोड़ 58 लाख 34 हजार रुपये व्यय होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: