बुधवार, 11 जुलाई 2012

रेल्वे की बैठक में मुझे नहीं बुलाया: सांसद देशमुख


रेल्वे की बैठक में मुझे नहीं बुलाया: सांसद देशमुख

(नंद किशोर)

भोपाल (साई)। ‘‘राजधानी भोपाल में हुई रेल्वे की बैठक के संबंध में भारतीय रेल के द्वारा मुझे कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है, यही कारण है कि मंगलवार की बैठक में मैं भोपाल उपस्थित नहीं हुआ। रेल्वे के अधिकारियों ने बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद को क्यों नहीं बुलाया इस संबंध में मैं रेल मंत्री से शिकायत अवश्य करूंगा।‘‘ उक्ताशय की बात बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के सांसद के.डी. देशमुख ने आज समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के साथ दूरभाष पर चर्चा के दौरान कही।
सांसद श्री देशमुख ने कहा कि वे अभी अपने संसदीय क्षेत्र बालाघाट में हैं, किन्तु उन्हें भारतीय रेल की ओर से किसी भी तरह का न्योता बैठक के लिए नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलता तो अवश्य ही उसमें उपस्थित होकर सिवनी और बालाघाट जिले में ब्राडगेज के बारे में पुरजोर तरीके से प्रस्तावों को पूरा करने की बात रखते। उन्होंने कहा कि इस उपेक्षा का कारण पता करने के लिए वे रेल मंत्री को पत्र अवश्य ही लिखेंगे। श्री देशमुख ने कहा कि रेल्वे की प्रोसीडिंग से दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।
उधर, मण्डला सिवनी संसदीय क्षेत्र के नाट रीचेबल कांग्रेसी सांसद बसोरी सिंह मसराम का मोबाईल बमुश्किल लगा तो उनका मोबाईल उठाते हुए सुशील शर्मा ने पहले सांसद को बताया फिर कहा कि सांसद जी अभी बाहर हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सांसद इस बैठक में शामिल हुए एवं सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र का इस बैठक में पक्ष रखा तो श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल के समाचार पत्रों को पढा जाए कि किस पुरजोर तरीके से सांसद जी ने सिवनी मण्डला के रहवासियों का हित साधा है।
बकौल श्री शर्मा, सांसद बसोरी सिंह मसराम ने मण्डला से नैनपुर सिवनी होकर छिंदवाड़ा रेल खण्ड तथा बालाघाट से नैनपुर होकर जबलपुर रेल खण्ड के आमन परिवर्तन, एवं पेन्ड्रा से श्रीधाम तक के नए रेल खण्ड के सर्वे की बात बैठक में पुरजोर तरीके से उठाई है।
उधर, सांसदों ने बैठक में मांग उठाई कि नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज स्टेशन से शुरू किया जाना चाहिए। इससे पुराने शहर विशेषकर भोपाल स्टेशन के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा। यह बात अधिकतर सांसदों ने मंगलवार को होटल लेक व्यू अशोका में हुई बैठक में महाप्रबंधक एसवी आर्य और वरिष्ठ रेल अधिकारियों के समक्ष कही। वहीं, कुछ सांसदों ने ट्रेन व स्टेशनों पर साफ-सफाई व्यवस्था यात्रियों के मुताबिक न होने पर नाराजगी जताई।
बैठक में पश्चिम-मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सांसद व रेल अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने भी उनकी इस मांग पर सहमति जताई और कहा कि वे जल्द से जल्द तकनीकी खामियां दूर कर शताब्दी को हबीबगंज लाने का इंतजाम करवाएंगे। बैठक में भोपाल, होशंगाबाद, कोटा, बैतूल, राजगढ़ सहित डेढ़ दर्जन सांसद मौजूद थे। हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद प्रभात झा कुछ देर के लिए बैठक में पहुंचे और सुझाव पत्र देकर वापस लौट गए। इसी तरह रघुनंदन शर्मा के प्रतिनिधि शैलेष अग्रवाल भी प्रस्ताव देकर चले गए।
सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शताब्दी एक्सप्रेस के नाश्ते व खाने की क्वालिटी में सुधार करने, भोपाल से पुणो और मुंबई के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग की। सिांसद माया सिंह ने ट्रेनों में शिकायत पुस्तिका उपलब्ध करवाने और ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन को विकसित करने की मांग की।
सतना के सांसद व रेलवे की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य गणेश सिंह ने ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास कोच की सुरक्षा व्यवस्था में खामी होने पर नाराजगी जताई। सांसद अनिल माधव दवे ने भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर और भोपाल-ग्वालियर के बीच मोनो ट्रेन चलाने की मांग की।
इस बैठक में रीवा के सांसद देवराज सिंह ने कहा कि रीवा से मुंबई के लिए नई ट्रेन चले और प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाए।
बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे ने कहा कि भोपाल-नागपुर के बीच इंटरसिटी चलाई जाए और इंदौर-नागपुर शताब्दी एक्सप्रेस को घोड़ाडोंगरी में हॉल्ट दिया जाए।
कोटा के सांसद इज्यराज सिंह ने कहा कि कोटा स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाएं और अजमेर-हैदराबाद हॉली-डे स्पेशल फिर से शुरू की जाए। होशंगाबाद नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी-भोपाल के बीच मेमू ट्रेन चले और होशंगाबाद स्टेशन पर अतिरिक्तरिजर्वेशन काउंटर खोला जाए।
सीधी के सांसद गोविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भोपाल तक बढ़ाया जाए और भोपाल-सिंगरौली के बीच नई ट्रेन चले। मंदसौर की सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गरोठ में हॉल्ट दें और शामगढ़-सुवासरा स्टेशन के प्लेटफॉर्माे की ऊंचाई बढ़े। इसके अलावा राजगढ़ के सांसद नारायण सिंह अमलाबे ने कहा कि रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन का कार्य ब्यावरा से शुरू किया जाए तथा इंदौर-हबीबगंज इंटरसिटी को सारंगपुर में भी हॉल्ट मिले।

कोई टिप्पणी नहीं: