शुक्रवार, 31 अगस्त 2012

धरा गया स्वास्थ्य अधिकारी

धरा गया स्वास्थ्य अधिकारी

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ में एंटी-करप्शन ब्यूरो के एक दल ने राज्य के जांजगीर चांपा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ठिकानों पर छापे मारकर लगभग 11 करोड़ रुपए की आय से ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है। एंटी-करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने बुधवार को बताया कि ब्यूरो की टीम ने राज्य के जांजगीर चांपा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामलाल धृतलहरे के ठिकानों में छापे मारकर 10 करोड़ 87 लाख पांच हजार पांच सौ रुपए की आय से ज्यादा संपत्ति का पता लगाया।
अवस्थी ने बताया कि धृतलहरे के खिलाफ ब्यूरो को भ्रष्ट्राचार के माध्यम से बडे़ पैमाने पर चल अचल संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद मामले का गोपनीय तौर पर सत्यापन कराया गया। सत्यापन होने के बाद धृतलहरे के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और बुधवार सुबह जांजगीर स्थित शासकीय आवास में, बिलासपुर जिले के मकानों में तथा कोरबा जिले के मकानों में छापा मारकर तलाशी ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं: