गुरुवार, 7 जून 2012

भारत चीन संबंधों में होगा सुधार


भारत चीन संबंधों में होगा सुधार
(एस.के.शर्मा)
ढाका (साई)। भारत ने चीन से कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार उसकी विदेश नीति की प्राथमिकता है। उसने एशिया प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल पेइचिंग में चीन के उप प्रधानमंत्री ली काचियांग से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच सुदृढ़ संबंधों के लिए आपसी विश्वास बढ़ाना महत्वपूर्ण है।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आज चीन के विदेश मंत्री यांग जेइची से मिलेंगे।  श्री कृष्णा शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेइचिंग में हैं। इससे पहले श्री कृष्णा ने दो भारतीय व्यापारियों श्याम सुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा से मुलाकात की, जिन्हें एक व्यापारिक विवाद के सिलसिले में वहां रोका गया है। उन्होंने इन भारतीय नागरिकों को हर कानूनी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: