गुरुवार, 19 जुलाई 2012

पुलिस अधिकारियों के तबादले


पुलिस अधिकारियों के तबादले

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इनमें राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थान पर जिलों की कमान सौंपी गई है, जो अपेक्षाकृत कम अनुभवी माने जाते हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश में संतोष कुमार सिंह, को पुलिस अधीक्षक जबलपुर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल, आर.के.अरूसिया को सेनानी नवमी वाहनी एसएएफ रीवा से एसपी डिंडोरी, मनोज शर्मा, एसपी कटनी को एसपी खण्डवा, हरी नारायण चारी को एसपी खण्डवा से एसपी जबलपुर, संजय कुमार, एआईजी पीएचक्यू भोपाल से एसपी मुख्यालय भोपाल, पुरूषोत्तम शर्मा एसपी डिंडोरी को एसपी छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है।
इसी तरह अखिलेश झा, सैनानी आरएपीटीसी इंदौर से एसपी अलीराजपुर, आशीष, एसपी छिंदवाड़ा को एसपी मुख्यालय इंदौर, चित्रा एन को एसपी अलीराजपुर से सैनानी 32, वीं वाहनी उज्जैन, अमित सिंह एसडीओपी शिवपुरी को एडीशनल एसपी शिवपुरी, नवीनत भसीन एडीओपी विदिशा को एडीशनल एसपी मुरैना, रूडल्फ एल्वरेज आरजे को एसडीओपी इंदौर से उप सैनानी हाक फोर्स, एवं एडीशनल एसपी बालाघाट पदस्थ किया गया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में तरूण नायक एसडीओपी टीकमगढ़ को एडीशनल एसपी भिण्ड, संजय तिवारी को राज्यपाल के परिसहाय से एसपी शाजापुर, अरविंद सक्सेना, एसपी, ईओडब्लू, भोपाल से एसपी उत्तर जिला भोपाल, अंशुमान सिंह क्षेत्रीय अधीक्षक एसबी, भोपाल से एसपी दक्षिण जिला भोपाल, ओपी त्रिपाठी एडीशनल एसपी नरसिंहपुर से एसपी पूर्व जिला इंदौर पदस्थ किया गया है।
इसी तरह विनीत कपूर को एआईजी पीएचक्यू से महामहिम राज्यपाल के परिसहाय, राकेश सिंह एडीशनल एसपी इंदौर से उप सैननी, एसएएफ 15वीं, वाहनी इंदौर एवं योगराज सिंह, उप सैनानी, 15वीं वाहनी एसएएफ इंदौर से एसपी सीपीएमटी, पीएचक्यू भोपाल पदस्थ किया गया है। सिंह की पदस्थापना से एस.के.मार्टिन इस प्रभार से मुक्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: