सोमवार, 30 जुलाई 2012

बीपीएल के लिए मकानों की नई नीति


बीपीएल के लिए मकानों की नई नीति

(अनेशा वर्मा)

चंडीगढ़ (साई)। चुनाव की धमक पास आते ही हरियाणा सरकार ने गरीबों की सुध लेना आरंभ कर दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए घर निर्माण करने की एक नई नीति लागू कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत कॉलोनी बनाने वाले निजी समूह लाइसेंसशुदा क्षेत्र में ५० वर्ग मीटर के ५० प्रतिशत भूखंडों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रियायती कीमत पर हाउसिंग बोर्ड को हस्तांतरित करेंगे जिन पर गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने ४ हजार ४ सौ ९३ भूखंडों पर पहले ही कब्जा कर लिया है जिन पर गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए तीन मंजिला घर बनाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: