सोमवार, 30 जुलाई 2012

बंग्लादेश के साथ समझौती में आएगी तेजी


बंग्लादेश के साथ समझौती में आएगी तेजी

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

ढाका (साई)। दो सालों में भारत और बंगलादेश के बीच हुए आपसी समझौते की सुध आखिर भारत सरकार को आ ही गई। दोनों देशों ने आपसी समझौतों पर तेजी से अमल करने पर बल दिया है। वर्ष 2010 और 2011 के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की एक-दूसरे के देशों की यात्राओं के दौरान यह समझौते किए गए थे।
कल ढाका में बंगलादेश के विदेश सचिव मिजारूल कैस ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में भारतीय ऋण सहायता, सीमावर्ती इलाकों से जुड़ी सहमति, व्यापार सुगम बनाने के उपायों, सीमा शुल्क चौकियों में बुनियादी सुविधाओं तथा सीमा पर हाट के विकास संबंधी विभिन्न समझौतों को तेजी से लागू करने का फैसला किया गया। उन्होंने आशा प्रकट की कि दोनों देश अगली बैठक से पहले इस दिशा में काफी प्रगति कर लेंगे, क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग पर भी बैठक में चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: