बुधवार, 25 जुलाई 2012

रेल मंत्री की असम में ट्रेनों की सुरक्षा को पर्याप्त सुरक्षा बल की मांग


रेल मंत्री की असम में ट्रेनों की सुरक्षा को पर्याप्त सुरक्षा बल की मांग
  
(सुमित माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। असम की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित  रेल मंत्री मुकुल राय ने यहां गृह मंत्री पी चिदम्बरम से बात की और इलाके में ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। रेल मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से भी बात की और उनके राज्य से आने जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में रेलवे को हो रही कठिनाइयों के बारे में उन्हें जानकारी दी।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रेल मंत्री ने चिदम्बरम और गोगोई को असम में रेल परिचालन एवं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वहां गडबडियों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जरुरत है खासकर बुरी तरह प्रभावित श्रीरामपुर और सलाकटी स्टेशनों के बीच के 50 किलोमीटर के इलाके में जहां 24 घंटे से ज्यादा समय से ट्रेनें फंसी हुई हैं। इलाके में गडबडी के कारण अब तक 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 37 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया है जिसके चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: