बुधवार, 25 जुलाई 2012

झारखंड में गुटका एवं पान मसाला प्रतिबंधित

झारखंड में गुटका एवं पान मसाला प्रतिबंधित

(सत्येंद्र सिंह)

रांची (साई)।  झारखंड सरकार ने राज्य में तंबाकू और निकोटिन से बनने वाले गुटका और पान मसाला समेत तमाम खाद्य पदार्थों के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से रोक लगा दी है। मंत्रिमंडल सचिव एनएन पांडेय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में यहां मुख्यमंत्री आवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।
मंत्रिमंडल के आज के फैसले के अनुसार झारखंड में तंबाकू और निकोटिन से बनने वाले गुटका और पान मसाला समेत तमाम खाद्य पदार्थों के उत्पादन, संग्रहण, वितरण और विक्रय पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। पांडेय ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मंत्रिमंडल के सामने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आंकडे रखे गये उसके अनुसार वर्ष 2006 के बाद से कैंसर से पीडित लोगों में आठ से दस प्रतिशत लोग मुंह के कैंसर से पीडित हैं, जो मुख्यतरू पान मसाले और गुटके के उपयोग से प्रभावित हुए हैं। राज्य में इस समय सभी कैंसर पीडितों में 25 से 30 प्रतिशत मुंह के कैंसर से प्रभावित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: