मंगलवार, 21 अगस्त 2012

डायरिया, निमोनिया रोकने सरकार संजीदा


डायरिया, निमोनिया रोकने सरकार संजीदा

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने कहा है कि देश में निमोनिया और डायरिया को रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। आज राज्यसभा में एक लिखित उततर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने यह माना कि यह दोनों बीमारियां भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण हैं।
उन्होंने कहा कि इनकी रोकथाम के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनके तहत बच्चे के जन्म के शुरूआती समय में स्तनपान को बढ़ावा देने और पूरक आहार के रूप में विटामिन ए उपलब्ध कराने के कार्यक्रम शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिंक और ओ आर एस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का कार्य भी इसमें शामिल है।
श्री सुदीप बंदोपाध्याय ने इस बात से इंकार किया कि जिन देशों में डायरिया और निमोनिया की वजह से सबसे अधिक बच्चो ंकी मृत्यु होती है उनमें भारत सबसे ऊपर है।

कोई टिप्पणी नहीं: