बुधवार, 26 सितंबर 2012

भारतीय दूतावास कर रहा कुवैत में मदद


भारतीय दूतावास कर रहा कुवैत में मदद

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। कुवैत में भारतीय दूतावास वीजा के दुरूपयोग के आरोप में हिरासत में लिए गए एक हजार से अधिक भारतीय कामगारों को मदद पहुंचाने में जुटा है । विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दूतावास के अधिकारियों के एक दल ने तीन पुलिस थानों का दौरा किया और पता लगाया कि वहां बंदी बनाए गए पचास मजदूरों को रिहा कर दिया गया है।
इसी तरह अन्य पुलिस थानों से भी ८७ मजदूरों को छोड़ दिया गया है। हिरासत में लिए गए अधिकतर कामगार राजस्थान के हैं और उन्हें उनके प्रायोजकों को सौंप दिया गया है। श्री नायर ने बताया कि हिरासत में लिए गए भारतीय मजदूरों की सही संख्या इस हफ्ते के अंत तक पता लग पायेगी जब सभी पैंतीस पुलिस थानों का दौरा हो जाएगा। इससे पहले हिरासत केन्द्रों में साढ़े छह सौ और तीन पुलिस थानों में ५५ मजदूरों की पहचान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: