गुरुवार, 21 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर : डीएम को देख भागा ठेकेदार


डीएम को देख भागा ठेकेदार

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। डीएम सुरेन्द्र सिंह को मौके पर देख ठेकेदार मौके सेभ्ज्ञााग खडा हुआ। घटिया निर्माण को देख डीएम ने निर्माण सामग्री के नमूनेभ्ज्ञारवाये।  डीएम बुधवार को रेलवे रोड स्थितभ्ज्ञाारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मंे बड़े घोटाले की जांच के सिलसिले में गये थे। बैंक परिसर से बाहर निकलते समय डीएम सुरेन्द्र सिह की निगाह रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के तहत बैंक के बाहर बन रही नाली पर पडी। जहां उन्हांेने देखा कि उक्त नाली के निर्माण कार्य मे निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। नाली निर्माण में सीमेन्ट की मात्रा काफी कम तथा रेत की मात्रा अधिक थी। यह देख डीएम सुरेन्द्र सिह ने उक्त नाली के निर्माण कार्य को तुरंत रूकवाने के साथ वहां मौजूद लोगो से ठेकेदार के बारे मंे पूछा। डीएम सुरेन्द सिंह को देख दूर पर खडा ठेकेदार वहां सेभ्ज्ञााग गया। डीएम सुरेन्द्र सिह ने अपने साथ मौजूद अधिकारियांे को आदेश दिए कि वे आरोपी ठेकेदार को जल्द से जल्द उनके सामने पेश करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेलवे रोड पर शेष बचे अतिक्रमण कोभ्ज्ञाी हटवाये जाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्टेªट इन्द्रमणी त्रिपाठी व एसडीएम सदर श्याम बहादुर सिह, एसओ सिविल लाईन कमल सिह यादव मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: