शनिवार, 24 दिसंबर 2011

तुलसी मंदिर से हस्तलिखित रामचरित मानस चोरी


तुलसी मंदिर से हस्तलिखित रामचरित मानस चोरी

(एस.के.त्रिवेदी)

बनारस (साई)। धार्मिक नगरी बनारस के गंगा किनारे तुलसीघाट स्थित तुलसी मंदिर से गुरुवार को प्राचीन रामचरित मानस की हस्तलिखित प्रति चोरी हो गई। मंदिर के एक तरफ के द्वार की कुंडी तोडकर चोर रामचरित मानस के दो भागों के अलावा एक वाल्मीकि रामायण और चांदी का एक मुकुट भी साथ ले गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानसिंह चौहान ने बताया कि मंदिर के पुजारी दुर्गा शंकर मिश्र की तहरीर पर भेलूपूर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुजारी के मुताबिक दिन में दस बजे मंदिर खोलते वक्त एक द्वार की कुंडी टूटी हुई मिली। पुजारी की सूचना पर जिलाधिकारी रविंद्र और पुलिस उप महानिरीक्षक राम कुमार भी देर रात मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस टीम ने चोरों का सुराग पाने की असफल कोशिश की। 

कोई टिप्पणी नहीं: